सवारियों से भरी मैटाडोर के साथ घटा भयानक हादसा, मौके पर मच गई चीख-पुकार
Wednesday, Apr 16, 2025-05:00 PM (IST)

सांबा(अजय सिंह): सांबा मानसर मार्ग पर बुधवार को एक मैटाडोर और ट्राले की टक्कर में आधा दर्जन सवारियां मामूली रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सांबा में पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ेंः जरा संभल कर! Mata Vaishno Devi जाने वाले भक्तों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत
जानकारी के अनुसार मैटाडोर सांबा से बट्टल की तरफ सवारियां लेकर जा रही थी। इस दौरान जब गाड़ी मानसर मार्ग पर पापड़ मोड़ के आगे पहुंची तो कश्मीर से आ रहे एक कैंटर ने टर्न करने की बजाए सीधे मैटाडोर के सामने टक्कर मार दी। इस हादसे में मैटाडोर में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में मैटाडोर का फ्रंट शीशा पूरी तरह से टूटकर चकनाचूर होकर सवारियों पर जा गिरा। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें एंबुलेंस में जिला अस्पताल सांबा में उपचार के लिए भेजा।
यह भी पढ़ेंः Jammu में माहौल तनावपूर्ण, प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई झड़प
वहीं मैटाडोर के चालक ने बताया कि ट्राले को देखकर उसने पुल के ऊपर पहले ही गाड़ी रोक दी थी, लेकिन कैंटर चालक से ब्रेक नहीं लग पाई और उसने सीधा सामने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ेंः Train में सफर करने वालों की लगी मौज, अब नहीं होगी पैसों की कमी
वहीं मानसर पुलिस चौकी, नड नाके और ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखा। मानसर पुलिस चौकी टीम ने मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी है। हादसे में गंभीर घायल महिला की पहचान बिमला देवी निवासी सुंब दनेई के रूप में की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here