सुबह-सुबह नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा, ट्राले के उड़े परखच्चे

Tuesday, Apr 22, 2025-11:10 AM (IST)

सांबा (अजय): जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर से सांबा के सिडको चौक के पीछे तड़के सुबह 2 ट्रालों की जोरदार टक्कर होने से कुछ समय के लिए राजमार्ग बंद हो गया।

इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक ट्राले के परखच्चे उड़ गए। जानकारी अनुसार दोनों ट्राले पंजाब से जम्मू की तरफ जा रहे थे और सिडको चौक के पीछे एक‌ ट्राले ने आगे चल रहे ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी, क्योंकि अचानक रास्ता सिंगल हो गया । मशीन की मदद से इन ट्राले को अलग करके सड़क मार्ग सुचारू रूप से शुरू किया गया।

PunjabKesari


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News