J&K : Girls Hostel में लगी भीषण आग, भयानक तस्वीरें आई सामने
Tuesday, Apr 22, 2025-04:47 PM (IST)

बारामुला (रिज़वान मीर): उत्तर कश्मीर के बारामुला ज़िले के फतेहपोरा क्षेत्र में सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लग गई। आग की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और दमकल विभाग, स्थानीय लोग और पास में तैनात सेना के जवान तुरंत हरकत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भवन से घना धुआँ और ऊँची लपटें उठती दिखीं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने तेजी से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। स्थानीय युवाओं और सेना ने भी इस प्रयास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बारामुला के डिप्टी चीफ एजुकेशन ऑफिसर ने मौके पर मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि हॉस्टल में रहने वाली सभी छात्राएं सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए सबसे ज़रूरी छात्राओं की सुरक्षा थी और हम शुक्रगुज़ार हैं कि दमकल विभाग और अन्य सभी की तेज़ कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई।"
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे।