Samba के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से बड़ी बरामदगी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Saturday, Jan 10, 2026-12:45 PM (IST)
सांबा (अजय सिंह): जिला सांबा के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव पलूरा (Paloora) में ड्रोन मूवमेंट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती देर रात स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में करीब दो मिनट तक ड्रोन उड़ते हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
2 पिस्टल
1 हैंड ग्रेनेड
3 मैगजीन
करीब 16 पिस्टल राउंड
बरामदगी के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं कि ड्रोन के जरिए हथियार किस उद्देश्य से गिराए गए थे और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। स्थिति पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
