Jammu Kashmir में आसमानी बिजली का कहर, मची हाहाकार

Tuesday, May 20, 2025-03:41 PM (IST)

गांदरबल (मीर आफताब) : आसमानी बिजली गिरने से भारी तबाही देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, गंदरबल जिले के कंगन इलाके के हरिगनीवान के वन क्षेत्र में बिजली गिरने से एक खानाबदोश चरवाहे की कम से कम 40 भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने बताया कि ये पशु सुंदरबनी, राजौरी के अब्दुल वाहिद खट्टाना के थे, जो मौसमी प्रवास के तहत वर्तमान में हरिगनीवान के चेची पाटी में रह रहे हैं। यह बिजली गिरने की घटना एक संक्षिप्त लेकिन तीव्र आंधी के बीच हुई, जिससे पशु खुले में फंस गए और उनकी तत्काल मौत हो गई।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News