जम्मू-कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कहीं मौ*त की खबरें तो कहीं डूबे आशियाने

Wednesday, Aug 27, 2025-05:43 PM (IST)

सांबा/डोडा (अजय/पारूल): सांबा और डोडा जिलों में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद बुधवार को मौसम सामान्य हो गया है। बारिश रुकने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन कई इलाकों में हालात अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं।

सांबा जिले में लोगों ने पूरा दिन अपने घरों से पानी निकालने में बिताया। कई गांवों और नड, सुंब ब्लॉक की बिजली सेवा, जो रविवार रात से बंद थी, बुधवार को भी शुरू नहीं हो पाई। सड़कें खोलने का काम दिनभर चलता रहा; कुछ रास्ते खुल गए, लेकिन कई अब भी बंद हैं। सांबा-मानसर मार्ग सिर्फ नड तक ही ठीक हो सका, आगे बड़े-बड़े पत्थर और गिरे पेड़ हटाए नहीं जा सके। कई गांवों में हालात इतने खराब हैं कि लोग खुद को 20 साल पीछे पहुंचा हुआ महसूस कर रहे हैं।

PunjabKesari

डोडा जिले में भी दो दिन की भारी बारिश बुधवार को थम गई। यहां बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति लापता है। डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन प्राथमिकता से बिजली, पानी और सड़कों की बहाली कर रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज डोडा का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा की और राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा हटाने के काम का जायजा लिया। उपायुक्त ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News