नशीली दवाओं की तस्करी पर कड़ा Action, 4 फार्मा कंपनियों के License रद्द

Saturday, Jul 12, 2025-04:28 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने 4 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। ये कंपनियां नियमों का उल्लंघन कर नशे की दवाएं बिना रिकॉर्ड के बेच रही थीं। यह जानकारी स्टेट ड्रग कंट्रोलर लोटिका खजूरिया ने दी।

जिन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें हेल्थवेज फार्मा (राजौरी), न्यूजीन फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स और एन टी ट्रेडर्स (बारामुला), तथा एसेंस फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स (श्रीनगर) शामिल हैं। इन पर टेपेंटाडोल (Tapentadol) और प्रेगाबालिन (Pregabalin) जैसी नशीली दवाओं को अवैध रूप से बेचने का आरोप है। ये दवाएं केवल डॉक्टर की सलाह पर दी जाती हैं, क्योंकि इनसे नशे की लत लग सकती है।

जांच में पाया गया कि ये कंपनियां इन दवाओं को चोरी-छिपे बाहर से मंगाकर बिना किसी रजिस्टर या रिकॉर्ड के बेच रही थीं। न तो बिक्री का कोई हिसाब-किताब था और न ही खरीदी का कोई दस्तावेज। इससे साफ होता है कि ये दवाएं गैरकानूनी तरीके से बेची जा रही थीं।

स्टेट ड्रग कंट्रोल विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी थी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी अगर कोई दवा कंपनी या दुकानदार ऐसे काम में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी दुकान पर दवाओं के गलत इस्तेमाल या बिना पर्ची के बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग की हेल्पलाइन पर सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News