रसोई: प्याज की कीमतों में बढ़ौतरी, क्या और बढ़ेंगे दाम या कम होंगे, पढ़ें पूरी खबर

Thursday, Jul 04, 2024-05:19 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ) : बरसात के मौसम में सब्जी के साथ-साथ आलू-प्याज के दाम से आमजन के आंसू निकलना शुरू हो गए हैं। होल सेल मार्कीट में दाम बड़े हैं जिससे खुदरा विक्रेताओं ने भी दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे आम जनता की जेब पर खासा असर पड़ रहा है।

ये भी पढे़ंः  Jammu: Amritsar Express Highway के फ्लाईऑवर को लेकर खास खबर, परिवहन मंत्री ने दिए आदेश

वहीं होल सेल के दुकानदार का कहना है कि इस समय नासिक के प्याज की नई फसल नहीं लगेगी। इसी वजह से दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही आलू की नई फसल भी पंजाब और बाकी के राज्यों से नहीं आ रही है और लोगों को मीठा आलू पसंद नहीं आता है। पहाड़ी आलू कश्मीर से आ रहा है इसकी वजह से आलू के दाम बढे़ हुए हैं, वहीं जो आलू फिलहाल मीठे मिल रहे उनमें काफी हद तक बदले मौसम के चलते आलू खराब निकल रहे हैं जिसकी वजह दामों में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से प्याज आएगा तो दामों में कमी होगी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News