Kathua में बढ़ी हलचल के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान किया तेज, जानें क्या है वजह

Wednesday, Jan 07, 2026-01:02 PM (IST)

कठुआ (राकेश):  ठंड, कोहरे व आगामी राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए सुरक्षा बल जिला कठुआ में पूरी तरह से सतर्कता बनाए हुए हैं ताकि सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर दुश्मन की हर साजिश को नाकाम बनाया जा सके। इसी के चलते आतंकियों के सुरक्षित घुसपैठ मार्ग के मामले में संवेदनशील उज्ज दरिया के साथ लगते जुथाना पंचायत के सुफैन, अंबूनाल आदि क्षेत्रों में एस.ओ.जी. द्वारा घने व ऊबड़खाबड़ जंगलों में तलाशी अभियान चलाया गया। इसके अलावा उपरोक्त गांवों के साथ लगते अन्य क्षेत्रों को भी सुरक्षा बलों ने खंगाला। हालांकि रूटीन के इस तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को कुछ संदिग्ध नहीं मिला लेकिन घुसपैठ के मामले में संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण जहां सुरक्षा बल राजबाग पुलिस के साथ मिलकर पिछले कई सप्ताह से लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।

जुथाना, सुफैन और अंबूनाल आतंकवाद के दौर में संदिग्ध और आतंकी गतिविधियों में सुर्खियों में हैं, जहां पर गत मार्च में बड़ी मुठभेड़ हुई थी जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के 4 जवान शहीद हुए थे, हालांकि 2 आतंकियों को मार भी गिराया था, लेकिन उसके बाद भी अभी तक जहां पर आए दिन लोगों को संदिग्ध दिखते हैं, दरअसल उपरोक्त क्षेत्र शुरू से ही सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकियों का राजबाग क्षेत्र का उज्ज दरिया से होकर बिलावर, डोडा व ऊधमपुर के पहाड़ों तक पहुंचने का सुरक्षित मार्ग रहा है, जो अभी तक आतंकी इस्तेमाल करते आ रहे हैं, इसी के चलते सुरक्षा बल इस क्षेत्र में जब से सर्दी और कोहरे का मौसम बना है तब से अलर्ट हैं और आए दिन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस क्षेत्र में घुसपैठियों के मददगार भी हैं, पिछले एक साल से जहां दर्जन के हिसाब से ओ.जी.डब्ल्यू. को पुलिस पकड़ चुकी है। अभी गणतंत्र दिवस तक सुरक्षा बल घुसपैठ की बनी आशंका के बीच कोई भी ढील नहीं बरत रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News