Jammu: बिश्नाह में स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम पर लोगों का फूटा गुस्सा

5/25/2024 3:29:48 PM

बिशनाह ( अजय ) : जम्मू संभाग में लोगों द्वार स्मार्ट मीटर का लगातार विरोध किया जा रहा है। बिशनाह के रतनाल में लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम का जमकर विरोध किया। इस दौरान गुस्साई टीम को महिलाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा और जमकर महिलाओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि उनके रतनाल गांव में अभी तक केबल नहीं पड़ी , लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टीम पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें सही बिजली और केबल तार नहीं डाली जाती, तब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।

ये भी पढ़ें ः  Anantnag-Rajouri Election: मतदान के दौरान दो गुटों में खूनी झड़प, युवती सहित 4 घायल


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News