Jammu Weather Update : इस दिन होगी बूंदाबांदी, मिलेगी गर्मी से राहत

Saturday, Jun 08, 2024-11:31 AM (IST)

जम्मू: जम्मू संभाग में मौसम के तीखे तेवरों से हर कोई परेशान है। चिलचिलाती धूप और दोपहर में चल रही गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  आदिवासी लड़कियों के लिए यह पहल बना आर्थिक मजबूती का कारण, पढ़ें पूरी खबर

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक जम्मू-कश्मीर के कुछ पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। यदि बारिश होती है तो जम्मूवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। शुक्रवार को सुबह होते ही मौसम के तेवरों का अनुमान लग गया था। दोपहर में भीषण गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। कामकाजी लोग ही घरों से बाहर निकले। भीषण गर्मी और तेज धूप से महिलाओं, युवतियों व पुरुषों सभी ने मुंह पर कपड़ा लपेट कर बचाव करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें :  Breaking News : बॉर्डर पर काम करने वाले मजदूर की गोली लगने से मौत

वहीं घरों में भी लोग गर्मी से काफी परेशान रहे। पूरे दिन लोग पसीने से तरबतर होते रहे। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को हुई। वहीं खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूरों का भी गर्मी से बुरा हाल रहा। मौसम विभाग ने 9 जून तक जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने इस अवधि के दौरान किसानों को कृषि कार्यों जैसे सब्जियों पर कीटनाशक स्प्रे न करने की सलाह दी है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News