Rain-Snow Alert : जम्मू-कश्मीर में मौसम को लेकर जारी हुआ Update, पढ़ें

Wednesday, Jan 22, 2025-11:08 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में रात के दौरान करीब 7-8 इंच ताजा बर्फबारी हुई। हालांकि, पूरी घाटी के न्यूनतम तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली।

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला में भी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि एक दिन बाद छिटपुट स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Hotels, Resorts वाले जरा सावधान! कहीं आप तो नहीं ED की रडार पर

बादल छाए रहने के कारण पूरी घाटी में रात के तापमान में वृद्धि हुई। मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान सोमवार रात को एक डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया, जो पिछली रात शून्य से 3.2 डिग्री सैल्सियस नीचे था।

दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सैल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 6.4 डिग्री सैल्सियस से 4 डिग्री अधिक है।

स्कीइंग के लिए मशहूर उत्तरी कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सैल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 5.4 डिग्री सैल्सियस नीचे के तापमान से अधिक है।

यह भी पढ़ेंः Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों को लेकर बड़ा Update, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए ये आदेश

काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सैल्सियस नीचे रहा, लेकिन यह पंपोर शहर के कोनिबल में शून्य से 0.6 डिग्री सैल्सियस नीचे, कुपवाड़ा में 1 डिग्री सैल्सियस और कोकेरनाग में शून्य से 1.4 डिग्री सैल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

कश्मीर ‘चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में

कश्मीर इस समय सर्दियों की सबसे कठोर अवधि ‘चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में है। 21 दिसम्बर से शुरू 40 दिनों की ‘चिल्ला-ए-कलां' के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और पारा काफी गिर जाता है। ‘चिल्ला-ए-कलां' की समाप्ति 30 जनवरी को होगी और इसके बाद 20 दिन के ‘चिल्ला-ए-खुर्द' और फिर 10 दिवसीय ‘चिल्ला-ए-बच्चा' की शुरूआत होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News