Weather : J&K में ''Yellow Alert'', इन दिनों होगी बारिश व चलेंगी तेज हवाएं

Wednesday, May 28, 2025-01:06 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में मंगलवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली। ऐसे में देखते ही देखते आसमान में काले घने बादल छा गए और हवाएं चलने लगी। तूफान इतना तेज था कि कई इलाकों से बोर्ड, होर्डिंग, टीनें उड़ गईं। कई जगह पर पेड़ों के गिरने की भी सूचना मिली है। तूफान शुरू होते ही अधिकतर इलाकों में बत्ती गुल हो गई। तूफान के कारण सबसे अधिक परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को हुई। वहीं जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तूफान के साथ-साथ झमाझम बारिश भी हुई। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर, मध्य और दक्षिण कश्मीर, पुंछ, राजौरी, बनिहाल, रामबन, रियासी, ऊधमपुर, जम्मू, डोडा और किश्तवाड़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तरी और मध्य कश्मीर के कई स्थानों, दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों, बनिहाल-रामबन अक्ष के कुछ हिस्सों और डोडा, ऊधमपुर और रियासी के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं (50-60 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ भारी बारिश हुई है।

ये भी पढ़ेंः  Pahalgam की सड़कों पर साइकिल लेकर निकले CM Omar, दिया संदेश

इन दिनों रहेगा मौसम खराब

 विभाग ने 31 मई तक जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसी तरह 1 से 3 जून तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। विभाग द्वारा मौसम को लेकर जम्मू कश्मीर में यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। खराब मौसम के कारण कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन व मिट्टी के धंसने की संभावना जताई गई है। तेज हवाओं के दौरान जनता को सलाह दी गई है कि वे शिकारा की सवारी/नौका आदि से बचें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News