जम्मू-कश्मीर में जारी हो गया Alert, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को मिले आदेश
Sunday, May 25, 2025-01:28 PM (IST)

रियासी : सलाल पावर स्टेशन प्रशासन द्वारा लोगों को सिंतबर माह तक चिनाब नदी किनारे से दूर रहने की हिदायत जारी की गई है। सलाल पावर स्टेशन प्रशासन द्वारा इस बारे में जिला प्रशासन को भी लिखित तौर पर सूचित किया गया है। अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट राकेश कुमार द्वारा भी शनिवार को लिखित तौर पर लोगों के लिए हिदायत और विभिन्न विभागों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।
हिदायत के मुताबिक मानसून के आगमन से आगामी 30 सितंबर तक चिनाब का जलस्तर कभी भी अप्रत्याशित रूप से घट व बढ़ सकता है। ऐसे में लोग खुद तथा अपने मवेशियों को नदी से दूर रखें।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर की इस Raod पर लगा भारी जाम, यातायात बंद
डैम के ऊपरी इलाकों के सभी नदी नालों का पानी चिनाब में समाता है ऐसे में विशेषकर बारिश की स्थिति में चिनाब का जलस्तर बढ़ जाने की स्थिति में कभी भी सलाल डैम के गेट खोले जा सकते हैं। इससे डैम के निचले इलाकों में अचानक से जलस्तर बढ़ने की स्थिति में नदी से दूर रहने में ही सुरक्षा है। इसके अलावा नदी को पार करने जैसे खतरे और वाहनों को नदी किनारे ले जाने से रोका गया है।
यह स्थिति आगामी सितंबर माह तक बनी रहेगी जिसके मद्देनजर राजस्व, पुलिस और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाए रखने के साथ ही लंबरदारों, चौकीदारों व वी.एल.डब्ल्यू. की मदद से नदी किनारे की निगरानी के लिए भी कहा गया है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने और पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही जिले के प्रत्येक प्राइमरी हैल्थ सैंटर और कम्युनिटी हैल्थ सैंटर में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।