चुनावों को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस अलर्ट पर, जारी किया यह Helpline नंबर

3/26/2024 10:58:49 AM

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव सही ढंग से हों और इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस सतर्क है और लगातार प्रयास कर रही है। इसी लड़ी में चुनावों के लिए पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

यह भी पढ़ें :  श्रीनगर में आग का तांडव, आग बुझाने गए Firefighters भी आए चपेट में

जानकारी के अनुसार चुनावों के दौरान किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या मैसेज से हालात बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चुनाव हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर मिली शिकायतों पर पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करेगी ताकि अमन-कानून की स्थिति बनी रहे। 

पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट मिलता है तो उसे आगे भेजने की बजाय उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 8899868589 पर दे। पुलिस द्वारा शिकायत मिलते ही तुरंत इस पर कार्रवाई की जाएगी और पोस्ट डालने वाले व्यक्ति को पकड़ उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News