बिगड़ने वाला है जम्मू-कश्मीर का मौसम, विभाग ने यात्रियों के लिए जारी की एडवायजरी

Thursday, Apr 25, 2024-11:06 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बडगाम, पुंछ, राजौरी और बनिहाल के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।

यह भी पढ़ें :  देश का एक ऐसा इलाका जहां आज भी लोगों को कई किलोमीटर चलना पड़ता है पैदल

विभाग ने 26 से 28 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है। साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू लोकसभा सीट पर चुनाव कल, 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 17.80 लाख मतदाता

29 और 30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होगी। विभाग ने यात्रियों और पर्यटकों को 28 अप्रैल को तदनुसार योजना बनाने की सलाह दी है। इस अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर के निचले इलाकों में जलजमाव होने के साथ ही जेहलम और उसकी सहायक नदियों और अन्य नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News