Delhi Blast के बाद जम्मू-कश्मीर में उबाल, ‘ऑपरेशन सिंदूर-2’ की मांग तेज
Wednesday, Nov 12, 2025-01:40 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : दिल्ली में हुए धमके और फरीदाबाद से पकड़े गए कई हजार किलो एममोनिया नाइट्रेट के साथ-साथ भारी मात्र में हथियार बरामद होने के बाद जम्मू के लोगों में काफी गुस्सा है। दिल्ली में हुई दुखद घटना के बाद यहां के लोग पाकिस्तान के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। इसी के चलते आज लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और देश के प्रधानमंत्री से ऑपरेशन सिंदूर- 2 को शुरू करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने आज पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। गौरतलब है कि पहलगाम घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश में किसी भी आतंकी घटना को अब युद्ध माना जाएगा, आज उसी बात पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधान मंत्री से मांग की है कि ऑपरेशन सिंदूर-2 को शुरू किया जाए और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए व पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकाने और मसूद अजर के साथ-साथ हाफीज सैद जैसे आतंकी सरगना को खत्म किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
