J&K : एक्शन मोड में जम्मू कश्मीर सरकार, UP नंबर की 2 बसें सीज

Tuesday, Feb 25, 2025-08:33 PM (IST)

जम्मू : बस स्टैंड पुलिस ने एक विशेष नाके के दौरान दो स्लीपर बसों की दस्तावेजों की जांच की, जिसमें कई खामियां पाई गई। जांच के दौरान न तो बस ड्राइवर कोई वैध दस्तावेज़ दिखा पाया और न ही गाड़ी के फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट दिखा सका।

पुलिस द्वारा की गई गहन जांच में पाया गया कि बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का भी उल्लंघन किया गया था। बस की खिड़कियों पर पर्दे लगे हुए थे और फ्रंट शीशे पर टॉयज लटके हुए थे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती थी। सुरक्षा नियमों के इस उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए बस स्टैंड के SHO विकास डोगरा ने दोनों बसों को अपने कब्जे में लेकर थाने बसें सीज कर दी। बताया जा रहा है कि ये बसें उत्तर प्रदेश नंबर की थी और जम्मू से कटरा तथा कटरा से अमृतसर के बीच चलती थीं।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News