J&K : फिर लौट आया Corona, अस्पतालों में हो रही मरीजों की जांच

Monday, May 26, 2025-04:45 PM (IST)

जम्मू डेस्क:  देश में फिर से कोविड संक्रमण बढ़ने लगा है, जिससे कई राज्यों के स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में भी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कोविड जांच की जा रही है, हालांकि अभी यह जांच कम स्तर पर हो रही है।

जम्मू के जीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों की कोविड जांच की जा रही है। इसके अलावा लोग भी खुद सावधान हैं और अगर उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो वे तुरंत अस्पताल जाकर जांच करवा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः  J&K: गर्मी से मिलेगी राहत...बारिश की सम्भावना, पढ़ें Update

डॉक्टरों के अनुसार लोग अब पहले से ज्यादा सावधान हो गए हैं और मास्क लगाना अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी समझ रहे हैं। फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बहुत जरूरी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News