J&K: 5 विधायकों के मनोनयन पर फैसला फिर लटका, अगली सुनवाई कब ?, पढ़ें...

Saturday, Jul 26, 2025-01:14 PM (IST)

जम्मू : केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में 5 विधायकों के मनोनयन पर सुनवाई शुक्रवार को एक बार फिर टल गई। श्रीनगर में 27 जुलाई को प्रस्तावित न्यायिक सम्मेलन की तैयारियों के चलते विशेष खंडपीठ का गठन न हो पाना सुनवाई टलने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं एडवोकेट रवींद्र शर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 5 विधायकों के मनोनयन की संवैधानिक वैधता एवं प्रावधानों को चुनौती दी हुई है। इस वजह से पिछले 9 महीने से उप-राज्यपाल 5 विधायकों का मनोनयन नहीं कर पा रहे हैं। रवींद्र शर्मा का कहना है कि याचिका की सुनवाई के लिए 25 जुलाई की ति​थि निर्धारित थी लेकिन न्यायाधीशों के श्रीनगर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाने की वजह से खंड पीठ का गठन नहीं हो पाया जिस कारण सुनवाई टल गई।

ये भी पढ़ेंः  Amarnath Yatra के बीच यात्रियों की सेहत से खिलवाड़, Delhi से Jammu लाई जा रही बड़ी खेप जब्त

इस मामले में पिछली सुनवाई 30 अप्रैल को हुई थी जिसमें न्यायालय ने केंद्र सरकार को अंतिम अवसर देते हुए 4 सप्ताह में जवाब दा​खिल करने का निर्देश दिया था और 25 जुलाई को अंतिम सुनवाई के लिए ति​थि निर्धारित की गई थी।

इस जनहित याचिका की सुनवाई विशेष खंडपीठ जिसमें न्यायमूर्ति संजीव कुमार और न्यायमूर्ति राजेश सेखरी शामिल हैं, अक्तूबर 2024 से कर रहे है। रवींद्र शर्मा के अनुसार अब इस मामले की अगली सुनवाई की ति​​थि अगले सप्ताह विशेष खंडपीठ से निर्देश प्राप्त कर तय की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News