Srinagar National Highway पर मिला IED, मचा हड़कंप

Monday, Dec 09, 2024-10:45 AM (IST)

बारामुला (रजवान मीर) : श्रीनगर में नेशनल हाईवे पर संदिग्ध IED मिलने की सनसनी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, हैदरबाग के पास श्रीनगर बारामुल्ला रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध IED पाया गया। इस दौरान हड़ंकप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और यातायात रोक दिया गया। 

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके में पलपोरा पलहालन में नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह एक संदिग्ध IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) जैसी वस्तु बरामद की गई है। पट्टन के पलपोरा पलहालन इलाके में एक निजी स्कूल के पास नेशनल हाईवे पर एक संदिग्ध बैग मिला है, जिसमें IED होने की संभावना हुई, जिसके बाद पुलिस, सेना की 29RR, SSB और सीआरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। इस बीच, वस्तु का पता लगाने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। हालांकि, एहतियात के तौर पर नेशनल हाईवे के दोनों ओर यातायात रोक दिया गया है। जल्द ही अधिक जानकारी दी जाएगी।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News