10 दिन बंद रहने के बाद खुला यह ऐतिहासिक रोड, लोगों ने ली राहत की सांस

4/23/2024 1:19:16 PM

पुंछ(धनुज): पुंछ राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड 10 दिन तक बंद रहने के बाद मंगलवार को एक बार फ़िर से यातायात हेतु खोली गई। इसके बाद इस मार्ग क़ा उपयोग करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं हाई प्रोफाइल अनंतनाग राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने वाले दलों ने भी राहत ली।

यह भी पढ़ें :  Breaking News : पुंछ के इस इलाके में LOC के पास गिरे मिले ड्रोन के टुकड़े

गौरतलब है कि ऐतिहासिक मुग़ल रोड बेहद कम समय में पुंछ राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से जोड़ती है जोकि सर्दियों के दिनों में भारी बर्फ़बारी के कारण बंद रहती है। इस बार मुग़ल रोड को रिकॉर्ड समय में खोल दिया गया था परंतु बीते दिनों हुई ताजा बर्फबारी के कारण मुग़ल रोड फिर से बंद कर दी गई थी और लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल शाखा द्वारा युद्धस्तर पर सड़क साफ़ करने क़ा प्रयास किया जाता रहा परंतु मौसम की तल्खी के कारण रोड साफ करने में भारी दिक्कतें आ रही थी और 10 दिन के बाद मुग़ल रोड यातायात हेतु दिशा निर्देशों के साथ खोली गई। मुगल रोड बंद होने के चलते हाई प्रोफाइल अनंतनाग राजौरी पुंछ संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार पर भी खासा असर पड़ रहा था। रोड खुलने के बाद क्षेत्र में बड़े नेताओं के दौरे भी शुरू होंगे।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News