Breaking News: ऐतिहासिक Road पर भारी भूस्खलन, बड़े-बड़े पत्थरों ने बंद की आवाजाई

Thursday, Apr 04, 2024-07:10 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : बीते दिनों ऐतिहासिक मुगल रोड से हटाई गई बर्फ के बाद यातायात हेतु खोले जाने का इंतजार कर रही मुगल रोड वीरवार को भारी भूस्खलन के बाद फिर से बाधित हो गई। वहीं मुगल रोड बाधित होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल शाखा के कर्मचारी ए.ई.ई. मोहम्मद तारिक खान की अध्यक्षता में भारी मशीनरी के साथ मार्ग को खोलने के लिए पहुंच गए और युद्धस्तर पर मार्ग खोलने का काम शुरू किया गया।

PunjabKesari

 ये भी पढ़ेंः- Breaking News: पहली कक्षा में दाखिले के लिए मिली आयु छूट, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

 प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह ऐतिहासिक मुगल रोड पर पड़ते पोशाना क्षेत्र में आचानक ऊपर के पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसक कर सड़क पर आ गिरी जिस कारण  सड़क का लगभग 200 मीटर का हिस्सा पूरी तरह मलबे के नीचे दब गया। वहीं मार्ग बाधित होने की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। गौरतलब है कि मुगल रोड से पूरी तरह बर्फ हटाने के बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी कर मार्ग को यातायात हेतु रिकॉर्ड समय में बहाल करने के लिए कार्य अंतिम चरण में थे, परंतु भूस्खलन के बाद मार्ग बाधित होने के कारण विभागीय दस्ते को फिर से मशक्कत करनी पड़ रही है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News