Breaking News: ऐतिहासिक मुगल रोड पर यातायात जल्द होगा बहाल, बर्फ हटाने का काम जोरों पर

5/2/2024 4:55:58 PM

जम्मू-कश्मीर: गत दिनों जम्मू -कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी के कारण बंद हुई मुगल रोड पर आज छठे दिन भी बर्फ हटाने काम जारी है। बता दें कि  पुंछ और राजौरी को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर पीडब्लयूडी मैकैनिकल इंजीनियरिंग विंग द्वारा बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आधुनिक मशीनों के सहयोग से नीलिना टॉप से मानसर मोड़ के बीच बर्फ हटाई जा रही है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 2 दिनों में बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद ऐतिहासिक मुगल रोड को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः लद्दाख लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार ताशी गयालसन ने भरा नामांकन, कॉन्ग्रेस के इस नेता से होगा मुकाबला

ये भी पढ़ेंः Jammu के इस शहर में सड़क पर गड्‌ढे ही गड्‌ढे, आवागमन में भारी परेशानी

ये भी पढ़ेंः Baramulla Breaking : उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से भरा नामांकन, कई उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर

जानकारी के लिए बता दें कि ऐतिहासिक मुगल रोड बर्फबारी के कारण पिछले 9 दिनों से बंद है। इस रोड पर दो बार भारी बर्फबारी के अलावा हिमस्खलन भी हुआ है  जिस कारण यहां बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। पुंछ के पीडब्लयूडी मैकैनिकल इंजीनियरिंग विंग द्वारा बड़ी व अत्याधुनिक मशीनों का प्रयोग करके बर्फ हटाने का काम जारी है। गौरतलब है कि मुगलरोड के बंद होने के कारण राजौरी आनंतनाग लोकसभा सीटों पर 7 मई को होने वाले मतदान को स्थगित करना पड़ा। अधिकारियों ने आश्वासन जताया है कि अगले 2 दिनों तक मुगल रोड से सारा मलबा उठा लिया जाएगा और सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News