बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, चिंता में किसान

3/4/2024 8:14:01 PM

अखनूर: सीमावर्ती क्षेत्र में हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। इस पर किसानों की फसलों के लिए चिंता बढ़ गई है। सीमावर्ती क्षेत्र के चौकी चौरा, सौहल, टांडा, चन्नी, देवीपुर सहित अन्य गांव में गत्र रात्रि बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों सहित अन्य फ सलों को भारी नुक्सान पहुंचा है। कई पंचायतों में गेहूं की फसस एक और गिर गई है। वहीं किसान सोमनाथ ने बताया कि क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है, जबकि अन्य फसलों को भी नुक्सान हुआ है। 

किसान मोहन लाल ने बताया कि क्षेत्र में कई बार बारिश और ओलावृष्टि होने पर गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है। किसानों को परिवार में पालन-पोषण की चिंता सताने लगी है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो फसल तैयार होने में जो थोड़ी आस लगी हुई हैं वह भी जाती रहेगी।

ये भी पढ़ेंः- आसमानी बिजली गिरने से 14 भेड़ों की मौत, 30 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News