J&K मौसम Update: इन दिनों जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना

4/10/2024 8:01:12 PM

जम्मू: गर्मियों की शुरूआत में ही दिनों-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकार्ड किया गया, लेकिन आसमान में छाए बादलों के चलते लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिली।

ये भी पढ़ेंः- अहम खबर: अब इस तारीख को होंगे स्थगित हिन्दी और उर्दू के पेपर

वहीं मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज खराब रहेगा। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ बारी होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने विशेष रूप से 13 और 14 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ बारी होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। विभाग के अनुसार ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना बनी हुई है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News