J&K: INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ उतार रहीं उम्मीदवार, भाजपा गद गद

4/7/2024 1:21:28 PM

जम्मू-कश्मीर: केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग रहा है। इंडिया गठबंधन में शामिल दो दल जिनमें नैशनल कांफ्रैंस और पी.डी.पी. शामिल हैं, प्रदेश में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं। इससे भाजपा गद गद है।

2019 के लोकसभा चुनाव में नैशनल कांफ्रैंस ने जम्मू-कश्मीर में कुल 5 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा को 2 सीटें मिली थीं। पी.डी.पी. और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। ऐसे में नैशनल कांफ्रैंस ने जीत के आधार पर 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट से पार्टी मियां अल्ताफ को उम्मीदवार बना चुकी है।

ये भी पढ़ेंः- घाटी में धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई शब-ए-कद्र,  हजारों श्रद्धालुओं ने रात की नमाज की अदा

वहीं श्रीनगर लोकसभा सीट से नैशनल कांफ्रैंस ने इस बार वर्तमान सांसद डा. फारूक अब्दुल्ला के स्थान पर उमर अब्दुल्ला को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। बारामूला लोकसभा सीट पर अभी उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है। जम्मू संभाग की दो लोकसभा सीटों पर नैशनल कांफ्रैंस ने इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News