Maa Vaishno Devi के भक्तों के लिए खुशखबरी, श्राइन बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान
Friday, Aug 23, 2024-01:31 PM (IST)
कटरा: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। माता वैष्णो देवी भवन की तरह अब अर्ध क्वारी मंदिर परिसर में भी सुबह-शाम की आरती का सीधा प्रसारण शुरू हो गया है। इस आरती का सीधा प्रसारण एमएच-1 न्यूज चैनल पर सुबह 6 बजे से 7 बजे और शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच किया जाएगा। यात्रा पर आए श्रद्धालु 300 रुपए शुल्क देकर अर्धकुंवारी मंदिर परिसर में सुबह-शाम की आरती में शामिल हो सकते हैं। इसमें भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों को पवित्र गर्भ जून गुफा में प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही भक्तों को मां वैष्णो देवी के सिर पर बांधने के लिए पवित्र पटका और प्रसाद भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः J&K: जिला में लेबर यूनियन का प्रदर्शन, लेबर विभाग पर लगाए गम्भीर आरोप
मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अर्ध क्वारी मंदिर परिसर में होने वाली आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ तत्काल बुकिंग की व्यवस्था की है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु तत्काल बुकिंग कराकर आरती में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि देशभर से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा आने वाले श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन जैसे अर्धकुंवारी मंदिर में होने वाली आरती के लाइव प्रसारण की मांग कर रहे थे।
भक्तों की मांग को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने बुधवार शाम से मां वैष्णो देवी मार्ग स्थित अर्ध क्वारी मंदिर के पवित्र गर्भ जून गुफा परिसर में होने वाली आरती का लाइव प्रसारण शुरू कर दिया है। आरती के लाइव प्रसारण से श्रद्धालु खुश हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here