राजौरी में वायरल हो रही इस पोस्ट ने मचाई दहशत, जिला पुलिस ने दिया झूठा करार

4/2/2024 10:24:52 AM

राजौरी(शिवम): राजौरी जिले में एक आतंकवादी हमले को लेकर गत रात सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी जो काफी वायरल हो रही है। इस पोस्ट को जिला पुलिस दफ्तर ने फेक करार दिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल की रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई थी जिसमें लिखा गया था कि राजौरी में एक फिदायीन हमला हुआ है। इस हमले में सेना के 3 जवान और 2 आतंकी मारे गए हैं। इस पोस्ट को राजौरी पुलिस ने झूठा करार दिया है। पुलिस का कहना है कि राजौरी जिले में एक आतंकवादी हमले की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं, जिसका दृढ़ता से खंडन किया गया है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि राजौरी जिले में कहीं भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इस अफवाह फैलाने वाले का हिस्सा न बनें और इस पोस्ट को आगे शेयर न करें।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News