श्रीनगर के कई इलाकों में पुलिस व CRPF ने अचानक तेज की चेकिंग, मचा हड़कंप
Tuesday, Dec 23, 2025-01:03 PM (IST)
श्रीनगर (मीर आफताब): श्रीनगर के इलाकों में उस समय हड़कंप मच गया जब कई इलाकों में तेजी से चेकिंग शुरू हो गई। अचानक ऑपरेशन में श्रीनगर पुलिस ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों की मदद से शहर के कई इलाकों में सिक्योरिटी चेकिंग तेज कर दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि ज्वाइंट टीमों ने कई बिजी जगहों पर मिलकर तलाशी अभियान और गाड़ियों की जांच की।

इस ऑपरेशन में दुकानों, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और गाड़ियों की कड़ी निगरानी की गई। अधिकारी ने कहा, "इस चेकिंग का मकसद सतर्कता बनाए रखना और पूरी पब्लिक सेफ्टी पक्का करना था। सिक्योरिटी के बचाव के लिए यह कोऑर्डिनेटेड एक्सरसाइज कई जोन में की गई, जिसमें मगरमल बाग, महाराज बाज़ार, हरि सिंह हाई स्ट्रीट, सराय बाला, पुराना सेक्रेटेरिएट, टंकीपोरा और जहांगीर चौक शामिल हैं।” इसके अलावा, शहीद गंज, शेरगढ़ी पुलिस स्टेशन की टीमों ने गाड़ियों की जांच करने, पैसेंजर डिब्बों को स्कैन करने और डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़ाई करने के लिए ज्वाइंट चेकपॉइंट बनाए।”

बिजनेस की जगहों और दूसरी ज़्यादा पैदल चलने वाली जगहों के आसपास भी पैरेलल चेक किए गए। आने-जाने वालों और व्यापारियों ने बताया कि मार्केट के गलियारों में यूनिफॉर्म पहने लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, और रैंडम बैग और पहचान की जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन सेंट्रल श्रीनगर में एक बड़े ग्रिड रिव्यू का हिस्सा था, जिसका मकसद ग्राउंड यूनिट्स की विजिबिलिटी और रिस्पॉन्स रेडीनेस को मजबूत करना था। अलग-अलग ज़ोन के सिक्योरिटी असेसमेंट के आधार पर आने वाले दिनों में भी इसी तरह की जांच जारी रहने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
