Jammu: नाका चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम
Wednesday, Dec 17, 2025-03:44 PM (IST)
जम्मू (तनवीर): ऑपरेशन कामधेनु के तहत जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जौड़ियां क्षेत्र में तस्करी की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान 07 गोवंश को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जबकि एक वाहन को जब्त कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस पोस्ट जौड़ियां की टीम ने शुना चौक, जौड़ियां में गश्त के दौरान विशेष नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान खौर की ओर से अखनूर जा रहे एक महिंद्रा बोलेरो लोड कैरियर (पंजीकरण संख्या JK02DL-7735) को जांच के लिए रोका गया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेज़ी से भगाने का प्रयास किया।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए करीब 200 मीटर तक वाहन का पीछा कर उसे रोक लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से ले जाए जा रहे 07 गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
पुलिस ने मामले में वाहन को जब्त कर लिया है। इस संबंध में थाना अखनूर में एफआईआर नंबर 242/2025 के तहत धारा 223 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCA Act) की धारा 11 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और मामले की आगे जांच की जा रही है। जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गौ-तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
