उधमपुर में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, अंतर-जिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार
Saturday, Dec 20, 2025-04:29 PM (IST)
उधमपुर (रमेश): जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में तहसील चनैनी की पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटर शेड नाका प्वाइंट पर तीन अंतर-जिला ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान पुलिस ने जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही एक टोयोटा फॉर्च्यूनर को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान वाहन चालक की पहचान उमर शफी भट पुत्र मोहम्मद शफी भट, निवासी सौरा, श्रीनगर के रूप में हुई, जिसके पास से 4.91 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
इसके अलावा वाहन में सवार दो अन्य व्यक्तियों—अबरार बशीर पुत्र बशीर अहमद शेख, निवासी मीराकाबाद, शालीमार तथा ऐकॉन परवेज पुत्र परवेज अहमद मीर, निवासी गसू, हजरतबल, जिला श्रीनगर—की तलाशी लेने पर क्रमशः 4.85 ग्राम और 4.55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
इस प्रकार पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 14.31 ग्राम हेरोइन जैसा मादक पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन चनैनी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
