Jammu में नहीं थम रही गौ-तस्करी, पुलिस ने एक और दबोचा

Wednesday, Dec 31, 2025-07:59 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कामधेनु के तहत पुलिस थाना आर.एस.पुरा क्षेत्र में गौ-तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया गया है। इस दौरान पुलिस ने एक गौवंश को क्रूरता से ले जाते हुए मुक्त कराया, जबकि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर 2025 को एएसआई अश्वनी कुमार, प्रभारी बीपीपी आगरा चक, अपनी टीम के साथ आगरा चक चौक पर नाका लगाकर वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे। इसी दौरान आगरा चक से कुल्लियां की ओर जा रहे एक लोड कैरियर वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर JK02DF-9370) को जांच के लिए रोका गया।

PunjabKesari

वाहन की तलाशी के दौरान उसमें एक गाय को रस्सियों से क्रूर तरीके से बांधकर रखा गया था, जिसे न तो पानी दिया गया था और न ही चारा उपलब्ध था। पूछताछ में वाहन चालक की पहचान राज कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी भोजपुर, तहसील सुचेतगढ़, जिला जम्मू के रूप में हुई।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गौवंश को सुरक्षित रूप से मुक्त कराया और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस थाना आर.एस.पुरा में एफआईआर नंबर 236/2025, धारा 223 बीएनएस व 11 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

जम्मू पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों, विशेषकर पशु क्रूरता और गौ-तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि कानून-व्यवस्था और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News