J&K: सरेआम पिस्टल लहराकर फैला रहे थे दहशत, मौके पर पहुंची Police और फिर...

Monday, Dec 29, 2025-01:12 PM (IST)

जम्मू (तनवीर): विश्वसनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सतवारी की पुलिस टीम ने 13वीं बटालियन बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान में सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

आरोपियों की पहचान मंजूर हुसैन पुत्र नूर हुसैन, निवासी बधोरी, तहसील बारी-ब्रह्मणा, जिला सांबा तथा सूरज पुत्र ओम प्रकाश, निवासी बधोरी तहसील बारी-ब्रह्मणा, जिला सांबा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी थाना क्षेत्र में खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया था और सार्वजनिक शांति भंग हो रही थी।

सूचना मिलते ही थाना सतवारी पुलिस और 13वीं बटालियन बीएसएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में एफआईआर संख्या 249/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन तथा एक पिस्टलनुमा खिलौना बरामद किया गया, जिसका कथित रूप से लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर हथियार रखना और उसका प्रदर्शन करना सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। मामले की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News