J&K में लाखों की लागत से Link Road का शिलान्यास, कई इलाकों को होगा फायदा
Thursday, Dec 25, 2025-02:03 PM (IST)
राजौरी थनमंडी ( अमित शर्मा ) : इलाके में विकास की नई इबारत लिखते हुए, विधायक मुजफ्फर इकबाल खान ने आज नोलिया मुख्य सड़क से डारहल तक बहुप्रतीक्षित लिंक रोड का शिलान्यास किया। ₹40 लाख की लागत से बनने वाली यह सड़क वर्षों से बदहाली झेल रहे स्थानीय लोगों के लिए सुगम आवाजाही और समृद्धि के नए द्वार खोलेगी।
विधायक मुजफ़्फर इकबाल खान ने आज नोलिया मुख्य सड़क (लीरन नैली) से रत्ते जब्बर डोडाज, डारहल तक लंबे समय से प्रतीक्षित लिंक रोड का शिलान्यास किया और निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

यूनियन टेरिटरी कैपेक्स, पीडब्ल्यूडी के तहत ₹40 लाख की अनुमानित लागत से शुरू हो रहे इस प्रोजेक्ट से इलाके में वर्षों से चली आ रही अव्यवस्था खत्म होगी और लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी, विकास और समृद्धि के अवसर मिलेंगे।
विधायक ने कहा कि यह सड़क स्थानीय जनता के लिए जीवन आसान बनाने और क्षेत्रीय विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
