Dream11 और Telegram बने ठगों के पसंदीदा प्लेटफॉर्म, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

Thursday, Nov 06, 2025-04:03 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹8.5 लाख मूल्य की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई थाना सुरनकोट द्वारा की गई है। जांच के दौरान यह सामने आया कि साजिद खान, पुत्र मोहम्मद सादिक, निवासी द्रोगैन, तहसील सुरनकोट, ने टेलीग्राम ऐप और ड्रीम11 प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से ठगी कर अपराध की कमाई से एक मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कार (नंबर JK02CQ-2851) खरीदी थी।

कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने इस वाहन को धारा 107 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के अंतर्गत कुर्क कर लिया है, ताकि आरोपी इसे बेच या ट्रांसफर न कर सके। वाहन पर अटैचमेंट नोटिस भी चिपकाया गया है, जिसमें आम जनता को चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति इस गाड़ी को खरीदने या लीज पर लेने की कोशिश न करे।

पुलिस के अनुसार, यह मामला एफआईआर नंबर 71/2025 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 319(2)/318(4)/336(3)/340(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की धारा 66(C)/66(D) के तहत जांच चल रही थी।

जिला पुलिस पुंछ ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी पुंछ शफकत हुसैन (JKPS) के समग्र पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने कहा कि वे अवैध तरीकों से अर्जित संपत्तियों की पहचान, जब्ती और कानूनी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News