RS Pura के बाद इस जिले में सामने आए डेंगू के मामले, कई लोगों को लिया चपेट में
Thursday, Oct 10, 2024-06:06 PM (IST)
पुंछ(धनुज): जम्मू (Jammu) संभाग में तेजी से बढ़ रहे डेंगू (Dengue) के मामले जहां लोगों में परेशानियों का कारण बन रहे हैं वहीं पुंछ (Poonch) जिले में डेंगू का डंक अब डराने लगा है। इसे लेकर लोगों में चिंता की लहर साफ दिखाई दे रही है। फिलहाल पुंछ में आधिकारिक तौर पर डेंगू के 40 मामलों की पुष्टि की गई है जिसमें 28 मामले पुंछ जिला अस्पताल की लैब में हुए टेस्ट में सामने आए हैं जबकि 12 मामलों की पुष्टि जम्मू की विभिन्न निजी लैब द्वारा की गई है। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें डेंगू के लक्षण अथवा तेज़ बुखार आदि तो है परंतु उनके टेस्ट या तो हुए नहीं या फिर रिपोर्ट आना बाकी है। इसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज होना संभव भी है।
यह भी पढ़ें : Iltija Mufti की National Conference को चेतावनी, गुस्साए अंदाज में दी यह Warning
गौरतलब है कि पुंछ जिले में इस प्रकार डेंगू के मामले बड़े कम देखे जाते थे परंतु इस वर्ष डेंगू के मामलों में तेजी देखी जा रही है। एक ओर जिला प्रशासन एवं नगरपालिका द्वारा मुहिम चलाकर लोगों से मच्छर न पनपने देने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए घरों में पानी न इक्कठा होने देने तथा कूलर आदि के पानी में तेल वगैरह डालने की सलाह दी जा रही है। दूसरी ओर नगर स्थित जिला अस्पताल प्रशासन क़ा कहना है कि उनके द्वारा डेंगू से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। जिला अस्पताल की प्रयोगशाला में डेंगू के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है और वे हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें : सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से बातचीत कर रही NC, जल्द ही LG से करेंगे मुलाकात
इसी बीच पंजाब केसरी द्वारा पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में सेवाएं प्रदान कर रहे वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. शहजाद अहमद से बात की तो उन्होने कहा कि वर्तमान में लोगों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं जिनमें से अधिकतर मामले उन लोगों में पेश आ रहे हैं जो लोग जिले के बाहर यात्रा करके आ रहे हैं जबकि कुछ मामले बिना यात्रा वाले लोगों में भी हैं।
यह भी पढ़ें : जम्मू के इस इलाके में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, कई मामले आए सामने
उन्होंने लोगों से कहा कि वो डेंगू से ना डरें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अस्पताल में चिकित्सक का परामर्श लें। अपने टेस्ट आदि चिकित्सक के परामर्श पर पंजीकृत प्रयोगशाला अथवा जिला अस्पताल से करवाएं। खून के प्लेटलेट्स की जांच समय-समय पर करवाते रहें। अपने खानपान का खास ध्यान रखें। ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें। कई लोगों को डेंगू में दस्त की शिकायत होती है ऐसे में पानी/नारियल पानी का ज्यादा प्रयोग करें। डेंगू से पीड़ित इन्सान विटामिन ए,सी,ई केल्शियम का सेवन करे। लोग घर से बाहर निकलने पर पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें। निकर आदि ना डालें।
डॉ. शहजाद ने कहा कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, दाने और मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। इससे मतली और उल्टी भी हो सकती है। गंभीर मामलों में गंभीर रक्तस्राव (bleeding) और शॉक सिंड्रोम (shock syndrome) लगता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फौरन चिकित्सक से परामर्श लें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here