Jammu में भीषण गर्मी में बढ़ी मटके की डिमांड, रामगढ़ में जगह-जगह लगी हैं दुकानें

5/29/2024 3:05:46 PM

रामगढ़ : चिलचिलाती गर्मी में सूखे कंठ को तर करने वाले घड़ों का शीतल जल मिल जाए तो क्या कहना। गर्मी के इस मौसम में ठंडे पानी के लिए मटकों से बेहतर कोई उपाय नहीं है। इसलिए शहरों में ठंडे पानी के लिए इन दिनों मिट्टी के मटकों की मांग बढ़ गई है और तरह-तरह के मटकों के डिजाइन बनाए गए हैं जो लोग खुश होकर खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Kashmir: वन्य विभाग के शिकंजे में फंसा खूंखार शिकारी, अभी नहीं टला खतरा, खोज जारी

सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ सहित अन्य स्थानों पर मटके की बिक्री हो रही है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मटकों की मांग भी बढ़ रही है। गर्मी को देखते हुए बड़े पैमाने पर मटके तैयार किए जा रहे हैं। कुम्हारों ने बताया कि गर्मी के सीजन में मटकों की मांग बढ़ जाती है। मांग को देखते हुए बड़े पैमाने पर मटके तैयार किए जा रहे हैं। मटके का पानी पीने के शौकीन लोग ही मटके की खरीदी करते हैं, बाकी सब तो वाटर कूलर से पानी पीने लगे हैं।

ये भी पढ़ें ः Jammu: गर्मी झेलने को लोग रहें तैयार!  पारा 43 के पार, इन दिनों राहत मिलने के आसार

कुम्हार परिवार के लोग मटके और मिट्टी के बर्तन बेचने शहर पहुंचते हैं। इन दिनों महिलाएं शहर व आसपास के गांव में घूम-घूम कर मटका बेच रही हैं और लोग खुश होकर मिट्टी के मटकों को खरीद रहे हैं।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News