Jammu वासी गर्मी से बेहाल, इतने दिनों तक और चलेगी Heat Wave

6/16/2024 4:50:43 PM

जम्मू  :  दो दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद रविवार को जम्मू संभाग में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली। ऐसे में जम्मू तेज धूप व भीषण गर्मी की मार के चलते तंदूर की तरह तपने लगा है।

ये भी पढ़ेंः  गुरेज घाटी Kashmir में एक छिपा हुआ रत्न, बन रहा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

दोपहर के समय हर तरफ जम्मू वासी गर्मी से बेहाल दिखे। कई लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए रणबीर नहर में नहाते व मस्ती करते देखा गया। रविवार को गर्मी ने जहां एक ओर लोगों के पसीने छुड़ाए, वहीं दूसरी ओर तेज धूप के चलते लोगों के लिए घरों निकलना मुश्किल हो गया है। 

ये भी पढ़ेंः Kulgam में भालुओं की दहशत, वन विभाग ने 2 बच्चों को पकड़ा, मादा भालू पकड़ से बाहर

वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले 2 दिनों तक जम्मू संभाग के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हीट वेव का प्रकोप जारी रहेगा। इसके बाद जम्मूवासियों को बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। विभाग के अनुसार रविवार को जम्मू में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सैल्सियस व न्यनूतम 28 डिग्री सैल्सियस रहेगा।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News