जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए Good News, रक्षा मंत्री आज कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Saturday, Oct 12, 2024-10:15 AM (IST)

जम्मू: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) शनिवार को सिक्किम (Sikkim) के गंगटोक से वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) (BRO) द्वारा पूरी की गई 19 रणनीतिक परियोजनाओं (Projects) का उद्घाटन (Innaugurate) करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री जम्मू-कश्मीर में बी.आर.ओ. की 19 परियोजनाओं के अलावा लद्दाख में 11 और देश के अन्य हिस्सों में 45 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत 2,236 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें :  J&K के नए MLAs में कितने हैं करोड़पति, जानें पूरी Details

सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह जम्मू-कश्मीर में सिंह किश्तवाड़ में 10 किलोमीटर लंबी गलहारी संसारी सड़क, बानी में बसोहली-बनी-भद्रवाह रोड पर सावन पुल, जम्मू में डोमेल-जिंदरा-खराटा रोड पर सानू पुल, किश्तवाड़ में दुल-गलहर रोड पर नाइगढ़ पुल, जम्मू में डोमेल-जिंदरा-खराटा रोड पर चन्नानी पुल, गल्हार-संसारी रोड पर नांटू पुल, डोमेल-जिंदरा पर कोगरा पुल, जम्मू में एच-खराटा रोड, बसोहली-बनी-भद्रवाह रोड पर बियालु पुल, धार-उधमपुर रोड पर डेरसू पुल, बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क पर बियालू पुल का उद्घाटन करेंगे। रक्षामंत्री बिश्नाह-कौलपुर-खोजपुर सड़क, बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क और बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क पर सेवा-द्वितीय पुल का भी उद्घाटन करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News