Jammu Kashmir के इस इलाके में मंडरा रहा खतरा, दहशत में लोग

Thursday, Dec 04, 2025-03:08 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): श्रीनगर में एक जंगली भालू को पकड़ने के लिए पिछले एक सप्ताह से चल रहा अभियान अब तक सफल नहीं हो पाया है। भालू का कोई सुराग न मिलने से कई इलाकों के लोग सहमे हुए हैं।

जंगली भालू को सबसे पहले 26 नवंबर को कश्मीर यूनिवर्सिटी कैंपस के पास देखा गया था। इसके बाद उसे SKIMS अस्पताल सहित कई अन्य स्थानों पर भी देखा गया। वाइल्डलाइफ़ विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम पिछले एक सप्ताह से लगातार भालू का पीछा कर रही है। रात के समय 20 से अधिक कर्मचारी ट्रैंक्विलाइज़र गन, पिंजरों, नाइट-विज़न उपकरण और अन्य साधनों की मदद से उसकी तलाश में जुटे रहते हैं।

PunjabKesari

अधिकारी के अनुसार, दिन में भी विभाग के 10 से अधिक कर्मचारी तलाश अभियान में लगे रहते हैं। टीम जानवर को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुछ दिन पहले नसीम बाग में KU गर्ल्स हॉस्टल के बाहर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने भालू का पीछा किया था। बाद में CCTV फुटेज में उसे निगीन इलाके में एक घर के अंदर घुसते हुए देखा गया। सोमवार शाम को भी जंगली भालू SKIMS कैंपस के भीतर दिखाई दिया।

PunjabKesari

SKIMS और KU प्रशासन ने छात्रों, स्टाफ और आस-पास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने, सुनसान इलाकों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। अधिकारी ने कहा कि लोगों और भालू दोनों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि लगातार एक सप्ताह के प्रयासों के बावजूद भालू का पता न लग पाना श्रीनगर में शहरी वाइल्डलाइफ़ प्रबंधन की गंभीर चुनौतियों को दर्शाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News