साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका, युवक के अकाउंट से ऐसे उड़ाए लाखों

5/9/2024 12:38:05 PM

जम्मू: जिला जम्मू में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। साइबर ठग बहुत ही शातिर हो गए हैं और ठगी करने के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है लेकिन साइबर सैल ने मामले को सुलझा लिया। साइबर सैल ने 1,55,000 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सुलझा कर पीड़ित को ठगी गई रकम वापस दिलवा दी है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका मोबाइल फोन गुम हो गया था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति के हत्थे चढ़ गया। व्यक्ति बहुत शातिर था और उसने फोन का लॉक तोड़ कर गूगल पॉसवर्ड लगाकर उसके खाते से 1,55,000 रुपए निकाल लिए। शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए साइबर सैल ने जांच शुरू की। तकनीकी सहायता से साइबर सैल की टीम ने ठगी गई राशि को होल्ड करवाकर उसे वापस दिलवाई।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News