दिल दहला देने वाला हादसा, एक बाद एक टकराई गाड़ियां, फिर जो हुआ...
Wednesday, Dec 18, 2024-03:53 PM (IST)
बिश्नाह (मुकेश रैणा) : कोटली मियां में एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कोटली मियां पतेह रिंग रोड पर तेज रफ्तार ऑल्टो कार चालक ने गाय को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद पीछे से आ रही स्विफ्ट कार भी टकरा गई। गाय के साथ टकराने से स्विफ्ट कार पलटी खाती हुई गिर गई और वहीं गाय की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों कार सवारों को कुछ चोटें आई हैं। बिश्नाह और मीरा साहब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें उक्त घटना गत देर रात की है। इस दौरान गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वहीं मौके पर जाम की स्थिति भी बन गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here