बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने गए नाबालिग के साथ दर्दनाक हादसा, परिवार में छाया मातम

Thursday, Dec 12, 2024-07:27 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा) :  जिले के उपमंडल मेंढर के गोहलद मलकपुर क्षेत्र में वीरवार शाम को हुए एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक की पहचान मोहम्मद अशफाक पुत्र मोहम्मद असलम के तौर पर हुई है।

ये भी पढ़ेंः  युवक को फ्लाई ऑवर से फैंकने वालों पर पुलिस का शिकंजा, लिया सख्त Action

जानकारी के अनुसार युवक अपनी बकरियों के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ रहा था इसी बीच उक्त युवक वहां से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गया और जोरदार झटके से जमीन पर आ गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। घायल की आवाज सुन आस-पास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और घायल हालत में युवक को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में मातम की लहर दौड़ पड़ी. वहीं पुलिस द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News