Srinagar में आग लगने से मचा हंड़कम्प, मौके पर पहुंची Fire Brigade की गाड़ियां
Monday, Dec 09, 2024-11:51 AM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नूर बाग इलाके में एक रिहायशी घर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर के नूर बाग इलाके में स्थित एक रिहायशी घर में भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। जिसके बाद आग को बुझाने के प्रयास किए गए व आग की लपटों पर काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें: पंचायती चुनावों से पहले NC का नया दाव, BJP के चारों खाने चित्त करने के लिए कर सकती है ये काम
हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि कश्मीर घाटी में 48 घंटे के भीतर आग लगने की यह छठी घटना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here