J&K Breaking: तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवान के साथ दर्दनाक हादसा
Friday, Dec 06, 2024-04:47 PM (IST)
श्रीनगर: श्नीनगर के हरवां क्षेत्र में चल रहे एक सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के जवान जसविंदर सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद से सेना और स्थानीय प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान की असामयिक मौत सेना के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है, क्योंकि वह अपनी सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे थे। सेना के अधिकारी और अन्य जवान इस घटना के बाद दुखी हैं और शव को परिवार को सौंपने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के भक्तों के लिए राहत भरी खबर, Railway ने यात्रियों को दी ये नई सुविधा
अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बल शुक्रवार सुबह हरवां क्षेत्र में फकीर गुजरी, दारा में आतंकवादियों के खिलाफ सर्च कर रहे थे, तभी आर्मी जवान जसविंदर सिंह को हार्ट अटैक आया। आर्मी के 34 असम राइफल्स के जवान जसविंदर सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आप को बदा दें कि मंगलवार की मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विशाल जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
ये भी पढ़ेंः J&K: वाहन चलाक जरा ध्यान दें ! अब इस Road पर आकर जेब करनी पड़ेगी हल्की
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here