Retired DSP के घर दिल दहला देने वाला हादसा, मासूम बच्चों सहित 6 लोगों की मौ*त

Wednesday, Dec 18, 2024-11:37 AM (IST)

कठुआ  (लोकेश):  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के शिव नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात सेवानिवृत्त DSP अवतार कृष्ण (81)  के घर में भीषण आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी अवतार कृष्ण और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। आग लगने की इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

 जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार रात को हुआ है, जब सेवानिवृत्त DSP अवतार कृष्ण का पूरा परिवार घर में मौजूद था। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को घर से बाहन भागने का मौका ही नहीं मिला। जिस कारण दम घुटने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही कठुआ पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और घायलों को तुरंत जीएमसी कठुआ लाया गया, जहां चार लोगों की स्थिति ठीक बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे में चार नाबालिग बच्चों की मौत हुई जिनमें से दो की उम्र केवल 3 और 4 साल थी। यह घटना बेहद दर्दनाक है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  माता वैष्‍णो देवी से श्रीनगर तक Train चलाने का Blue Print तैयार, रेलवे ने दी जानकारी

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान गंगा भगत (17) पुत्री भारत भूषण, निवासी शहीदी चौक कठुआ, दानिश भगत (15) पुत्र भारत भूषण, निवासी शहीदी चौक कठुआ, अवतार कृष्ण (81) पुत्र केशव रैना, निवासी शिवा नगर कठुआ, बरखा रैना (25) पुत्री अवतार कृष्ण, निवासी शिवा नगर कठुआ,  तकाश रैना (03) पुत्र अवतार कृष्ण, निवासी शिवा नगर कठुआ, अदविक रैना (04) पुत्र संदीप कौल, निवासी जगती नगरोटा, जम्मू के तौर पर हुई है

घायलों की पहचान

घायलों की पहचान स्वर्णा (61) पत्नी अवतार कृष्ण, निवासी शिवा नगर कठुआ, नीतू (40) पत्नी भारत भूषण, निवासी शहीदी चौक कठुआ, अरुण कुमार (15) पुत्र सैन चंद, निवासी बटोटे रामबन, केवल कृष्ण (69) पुत्र मनसा राम, निवासी शिवा नगर कठुआ

पुलिस का कहना है कि आग संदिग्ध परिस्थितियों में लगी है। रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया जबकि बचाव कार्य के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हो गया। घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News