Top 6 : Terrorism के खिलाफ सुरक्षाबलों का नया Operation तो वहीं फिर विवादों में आया Project तुलबुल, पढ़ें

Saturday, May 17, 2025-06:14 PM (IST)

1. Amarnath Yatra 2025: यात्रा पर प्रशासन की खास तैयारी, अब तक इतने श्रद्धालुओं ने कराई Registration
पहला जत्था 2 जुलाई को पारंपरिक मार्ग पहलगाम और बालटाल मार्ग से श्री अमरनाथ के लिए रवाना होगा।

2. Terrorism के खिलाफ सुरक्षा बलों का नया Operation: Target लिस्ट में 11 आतंकी, जानें कौन-कौन है शामिल
यह ऑपरेशन अब भी जारी है और बाकी बचे आतंकियों की तलाश की जा रही है।

3. एक बार फिर विवादों में तुलबुल Project, जानें भारत के लिए क्यों जरूरी है यह परियोजना
प्रोजेक्ट का काम रोक दिया था।

4. J&K: मुआवजा पैकेज पर CM Omar का बयान, ' जरूरत पड़ी तो... '
उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि इससे पहले जब संसद पर हलला हुआ था।

5. J&K के इस इलाके में हड़कंप, सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है।

6. सीमावर्ती इलाकों में LG Sinha का दौरा, लोगों से बातचीत कर दिया आश्वासन
उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन ने हालात का पूरा आकलन कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News