अभिनेता धर्मेंद्र के निधर पर CM Omar ने जताया दुख, बिजली किराय में बढ़ौतरी पर दिया स्पष्टीकरण
Monday, Nov 24, 2025-05:46 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ): जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए फिल्म स्टार धर्मेंद्र के निधन पर दुख व्यक्त किया है। बातचीत के दौरान उन्होंने बिजली के किराए बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा की। जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि बिजली के किराए को बढ़ाने को लेकर कोई बात नहीं चल रही है उन्होंने कहा कि पता नहीं ऐसी अफवाहें कौन फैला रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद बिजली मिनिस्टर हैं ऐसा कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया गया है न ही मेरे साथ इस पर कोई डिस्कशन हुआ है उन्होंने कहा कि बिजली के किराए में कोई बढ़ौतरी नहीं की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों से बिजली के किराए बढ़ाने को लेकर काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं लेकिन आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साफ कर दिया कि बिजली की किराये में कोई भी बढ़ौतरी नहीं होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
