Breaking: उरी बारामूला में नार्को मॉड्यूल का भंडाफोड़, करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित पदार्थ व नकदी के साथ 3  गिरफ्तार

5/9/2024 6:40:10 PM

बारामूला ( मीर आफताब ) : कल यानी बुधवार को पुलिस स्टेशन उरी को विशेष सूचना मिली कि महमूद अहमद नजर पुत्र मोहम्मद हसन नजर निवासी चुरुंडा और सज्जाद अहमद मलिक पुत्र मोहम्मद अमीन मलिक निवासी धनिसयदन मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है। जिसके बाद इस सूचना पर एफआईआर संख्या 35/2024 यू/एस 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने चुरांडा में प्रतिबंधित पदार्थ और नकदी छिपाई है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ऑटो

ये भी पढ़ें ः सांबा-सुंब मार्ग पर 2 मिनी बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार

PunjabKesari

यह सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पार्टी और सेना की सहायता से मौके की तलाशी ली और आरोपियों के खुलासे पर प्रतिबंधित पदार्थ और नकदी बरामद की गई।  इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक और व्यक्ति जिसका नाम फैयाज अहमद हजाम पुत्र मोहम्मद रफी हजाम निवासी दानिसीदान है, पाकिस्तान से तस्करी करने में कामयाब रहा है। इसके अलावा, फैयाज के खुलासे पर, उसके घर से कुछ नकदी भी बरामद की गई। अब तक पुलिस ने इस मॉड्यूल से 7.800 किलोग्राम (मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपए ) वजन का प्रतिबंधित सामान और 12,63,500 रुपए की नकदी बरामद की है, जिसका संबंध पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से है। मामले में आगे की जांच जारी है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News